ओपी राजभर नहीं पढ़ सके अंग्रेजी का शासनादेश

लखनऊ,  । पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर मंगलवार को विधानसभा में प्रश्न प्रहर के दौरान अंग्रेजी का शासनादेश पढ़ने में अटकने लगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का मदरसा शिक्षकों को समायोजित करने का कोई विचार नहीं है।


प्रश्नप्रहर में ओम प्रकाश राजभर सपा विधायक महबूब अली द्वारा मदरसा शिक्षकों की बेरोजगारी का मुद्दा उठाने जाने का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा मदरसा आधुनिकीकरण योजना के तहत मदरसा शिक्षकों की योजना वर्ष 2021-22 तक ही थी। उन्हें फिलहाल समायोजित करने की कोई योजना नहीं है। इस पर महबूब अली ने जानना चाहा कि कितने शिक्षक बेरोजगार हुए हैं। इसी बीच वह इस संबंध में केंद्र सरकार द्वारा जारी जीओ पढ़ने लगे। जीओ अंग्रेजी में होने के कारण उन्हें दिक्कत पेश आ रही थी।