पीसीएस जे मामले में तीन सप्ताह बाद होगी सुनवाई

 यूपी पीसीएस जे 2022 की 50 उत्तर पुस्तिकाएं बदले जाने के मामले में अब तीन सप्ताह बाद सुनवाई होगी। शुक्रवार को लोक सेवा आयोग की ओर से सम्पूरक हलफनामा दाखिल किया गया, वहीं याची श्रवण पांडेय के अधिवक्ता ने अपनी याचिका में कुछ संशोधन के लिए अर्ज़ी प्रस्तुत की।



मामले की सुनवाई कर रही न्यायमूर्ति एसडी सिंह और न्यायमूर्ति डी रमेश की पीठ ने आयोग को याची की अर्ज़ी पर जवाब दाखिल करने के लिए दो सप्ताह का समय दिया है। याची को भी प्रति उत्तर दाखिल करने के लिए एक सप्ताह की मोहलत दी है।


इससे पूर्व की सुनवाई में कोर्ट ने आयोग अध्यक्ष के हलफनामे को रिकॉर्ड पर लेते हुए कुछ बिन्दुओं पर सम्पूरक हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया था। जिसके अनुपालन में आयोग ने शुक्रवार को हलफनामा दाखिल किया। याची की ओर से मामले की विस्तृत पड़ताल करने की मांग को लेकर संशोधन अर्ज़ी दी गई है जिस पर कोर्ट ने आयोग को अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।