संगठन में आस्था और और संगठन के समर्पण का बेजोड़ मिश्रण की मिशाल बना है आज शेरगढ़।💐💐💐💐
आज 13/07/2024 को बीएसए महोदय सुबह पहले प्रा वि मानपुर पहुंचे और उसके इ प्र अ मो फुरकान अंसारी से डिजिटल हाजिरी लगाने को कहा जिसके जवाब में फुरकान जी ने ये कहते हुए मना कर दिया की जब तक संगठन की मांगे पूरी नहीं होती
मैं डिजिटल हाजिरी देने में असमर्थ हूं ।।।
उसके बाद पास के ही प्रा वि टांडा पहुंचे जहां के प्रा अ तौहीद अहमद जी ने भी डिजिटल हाजिरी देने से मना कर दिया ।।
बौखलाहट में बीएसए महोदय पूरे स्टाफ को रजिस्टर पर अनुपस्थित दिखा आए ।। जबकि सभी स्टाफ विद्यालय में उपस्थित था ।।
हालांकि उससे कुछ नहीं हो पाएगा ।।। ये सिर्फ हमे तोड़ने के हथकंडे हैं ।।
साथियों इसी जज्बे और हिम्मत की जरूरत है ।।
पूरी सरकार बौखलाहट में है
बस अड़े रहिए साथ खड़े रहिए।।
हमारे दोनो विद्यालय के साथियों का मनोबल कहीं कमजोर न पड़ इसलिए हमारे उ प्र प्रा शि संघ के ब्लॉक अध्यक्ष बड़े भाई कमलेश आर्य जी और ब्लॉक मंत्री भाई प्रसून गंगवार ने विद्यालय पहुंच कर साथियों को विश्वास दिलाया कि माननीय जिलाध्यक्ष नरेश गंगवार जी के नेतृत्व में किसी भी साथी का कोई अहित नहीं होने दिया जाएगा ।।
संगठन हर साथी के साथ खड़ा है जो तानाशाही से त्रस्त है ।।
दोनो विद्यालय के स्टाफ के जज्बे को सलाम 🫡🫡
और संगठन का आभार ।।