सेवा में श्रीमान खंड शिक्षा अधिकारी सांगीपुर प्रतापगढ़ महोदय प्रार्थी राम शंकर पांडे प्रधानाध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय सराय लालशाह को आपके आदेशानुसार शिक्षक संकुल के पद पर न्याय पंचायत सुजाखर में नियुक्त किया गया है प्रार्थी का कार्यकाल 2 वर्ष से अधिक हो गया है प्रार्थी प्राथमिक शिक्षक संघ का स्थाई सदस्य है संघ के आवाहन पर मैं इस पद से मुक्त होना चाहता हूं अतः श्रीमान जी से निवेदन करना है कि मुझे शिक्षक संकुल के पद से मुक्त करने की कृपा करें प्रार्थी राम शंकर पांडे प्रधानाध्यापक शिक्षण संकुल पूर्व माध्यमिक विद्यालय सराय लालशाह विकास क्षेत्र सांगीपुर प्रतापगढ़ दिनांक 16.7.2024
Home
› शिक्षक संकुल के पद से इस्तीफा