डीएम शिक्षकों के प्रतिनिधियों से वार्ता कर दूर करें समस्या: योगी


लखनऊ : आनलाइन उपस्थिति का विरोध कर रहे परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों की मांगों का न्यायोचित निस्तारण किए जाने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों के डीएम को दिए हैं।



सोमवार की देर शाम समीक्षा बैठक में योगी ने दो टूक कहा कि डीएम अपने जिलों में बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) व सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारियों (एबीएसए) के साथ समन्वय कर शिक्षकों के प्रतिनिधियों से वार्ता करें। शिक्षकों की समस्याओं, जिज्ञासाओं का यथोचित समाधान कर शिक्षक प्रतिनिधियों से प्रतिवेदन प्राप्त करें। फिर उसे शासन और स्कूल शिक्षा महानिदेशालय भेजा जाए। योगी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि पठन-पाठन सुचारु रूप से चले इसे सुनिश्चित किया जाए। पढ़ाई बाधित नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री के निर्देश मिलने के बाद अब जिला स्तर पर शिक्षक प्रतिनिधियों से वार्ता शुरू होगी।