प्रार्थना सभा में समय से नहीं आने वाले शिक्षकों पर होगी सख्ती


लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों में डिजिटल अटेंडेंस भले ही स्थगित - कर दी गई हो, लेकिन अन्य 11 रजिस्टर को डिजिटल करने पर सख्ती की जाएगी। प्रार्थना सभा में देर से आने वाले शिक्षकों पर भी कार्रवाई की जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग ने इस संबंध में हाल में विस्तृत दिशा- निर्देश जारी किए हैं।








महानिदेशक स्कूल शिक्षा की ओर से मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक व बीएसए को दिए निर्देश में कहा गया है कि वे जिला व मंडल स्तर की समीक्षा बैठक में इन बिंदुओं को भी शामिल करें। प्रार्थना सभा में उपस्थित शिक्षकों व बच्चों की प्रतिदिन का फोटो का विवरण भेजने, खंड शिक्षा अधिकारी को फोटो न भेजने और प्रार्थना सभा में समय से न आने वाले शिक्षकों पर की गई कार्रवाई का ब्योरा भेजने का बिंदु समीक्षा में शामिल करने को कहा गया है। इसके अलावा पाठ्यक्रम को पूरा न करने पर शिक्षकों पर कार्रवाई, टोल फ्री - नंबर को सभी विद्यालयों में चस्पा करने व शिकायतों का निस्तारण, प्रधानाध्यापक द्वारा शिक्षण में रुचि न लेने व समय से न आने शिक्षकों पर बीईओ-बीएसए द्वारा की गई कार्रवाई का विवरण भी समीक्षा में शामिल करेंगे। ब्यूरो