फिर बदल गए इस जिले के बीएसए, रुकवा लिया अपना तबादला!


हरदोई। जिले से हाल ही में स्थानांतरित किए गए बेसिक शिक्षा अधिकारी वीपी सिंह का विशेषज्ञ राज्य परियोजना निदेशक के यहां स्थानांतरण किया गया था। यहां पर बरेली से आई सुश्री रतन कीर्ति ने 03 जुलाई को जिले में कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस बीच पुनः वीपी सिंह का स्थानांतरण होने की चर्चाएं चल रही थीं, लेकिन रतन कीर्ति ने विधिवत कार्यालय का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी की बैठक में भाग भी लिया।


देर शाम पुनः वीपी सिंह को हरदोई का बीएसए बनाए जाने की सूचना मिली, लोग उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई देने लगे। जब बीएसए के सीयूजी फोन किया गया तो तब बीएसए वीपी सिंह ने बताया कि उनका स्थानांतरण संशोधन हो गया है। अब वह पुनः हरदोई भेज दिए गए हैं। जब रतन कीर्ति से जानकारी चाही गई तो उन्होंने बताया कि मुझे इस संबंध में किसी प्रकार की सूचना प्राप्त नहीं है। तबादला रुकवाने को लेकर भी तरहँ तरहँ के सवाल सिस्टम पर उठाये जा रहे हैं।