शिक्षामित्रों ने समान कार्य के लिए मांगा समान वेतन



लखनऊ। शिक्षामित्रों ने सभी जिलों में बृहस्पतिवार को काला दिवस मनाया। इस दौरान दिवंगत हुए शिक्षामित्रों को श्रद्धांजलि भी दी गई। शिक्षामित्रों ने डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग उठाई।
जिलों में प्रदर्शन कर शिक्षामित्रों ने नियमित करने, चिकित्सा सुविधा देने, ईपीएफ कटौती, मूल अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला, विद्यालय वापसी जैसी मांगें उठाईं। गोंडा में प्रदेश गौतम बुद्ध नगर में प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार, शाहजहांपुर में प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम लाल यादव ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया।