ऑनलाइन डिजिटाइजेशन की सनक ने फसाया खंड शिक्षा अधिकारी की गाड़ी को

 

एसी कमरों में बैठकर परिषदीय अध्यापकों के लिए बनाए गए ऑनलाइन डिजिटाइजेशन जैसे अतार्किक,अव्हावहारिक एवं अदूरदर्शी फरमान ने खंड शिक्षा अधिकारी डुमरियागंज के गाड़ी को ही फंसा दिया। 




मामला डुमरियागंज के बनगवां नानकार की है जहां जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश पर खंड शिक्षा अधिकारी महोदय विद्यालय का डिजिटाइजेशन कराने गए थे। विद्यालय मार्ग में भयंकर कीचड़ में घुस कर जाने की कोशिश में साहब की गाड़ी ही फंस गई। अंततः ग्रामीणों और स्टाफ की मदद से जैसे तैसे गाड़ी को ट्रैक्टर से खींच कर निकाला गया ।



 ये उदाहरण है कि शिक्षक किन दुरूह परिस्थितियों में समय से विद्यालय पहुंच कर शिक्षण कार्य करते हैं। ऐसे हजारों दृश्य मिलेंगे जहां अध्यापक अपनी जान पर खेलकर विद्यालय जाकर राष्ट्रनिर्माण का कार्य करता है लेकिन उपर बैठे अधिकारीगण इन समस्याओं का संज्ञान नहीं ले रहे हैं ।





*राकेश कुमार पाण्डेय*


जिलामंत्री/ब्लॉक अध्यक्ष 



*आलोक कुमार गिरि*


मीडिया प्रभारी 


राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ डुमरियागंज सिद्धार्थनगर