विभागीय सिम व टेबलेट को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग के विभिन्न व्हाट्सअप और सोशल मीडिया ग्रुप में चल रही इन विभिन्न बातों व जानकारियों की क्या वास्तविकता है?


*विभागीय सिम व टेबलेट को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग के विभिन्न व्हाट्सअप और सोशल मीडिया ग्रुप में चल रही इन विभिन्न बातों व जानकारियों की क्या वास्तविकता है?*



●न किसी का फोन आएगा और न किसी को फोन जाएगा। केवल इंटरनेट चलेगा।
●न कोई sms आएगा और न कोई sms जाएगा।
● इस नम्बर पर कोई व्हाट्सअप भी नही चलेगा।
●विभागीय व्हाट्सअप ग्रुप्स में भी ये वाला नंबर नही चलेगा।
●कोई email भी नही आएगा जाएगा।
●स्कूल के udise में भी इस सिम का नम्बर अपडेट नही होगा।
●दीक्षा app में भी ये नंबर नही चलेगा।
●प्रेरणा (ऑनलाइन) उपस्थिति की app भी शिक्षक के व्यक्तिगत नम्बर से ही लॉगिन होगी और शिक्षक के व्यक्तिगत नम्बर पर ही OTP आएगा न कि इस सिम के नम्बर पर।
उक्त जानकारियां कहाँ तक सत्य है? कृपया कमेंट करके जानकारी दें।

*#सरकारी_सिम*
*#टैबलेट*
*#ऑनलाइन_हाजरी जानकारी में आ रहा कि जो सिम विभाग द्वारा दिया गया है।उससे केवल नेट चलेगा।लॉगिन आपको अपने ही सिम और नम्बर से करना पड़ेगा।यह धोखा है।सभी शिक्षकों का कहना था कि हम अपनी आई0डी0 और नम्बर प्रयोग नहीं करेंगे।कृपया आपलोगों के किसी साथी को किसी जनपद अथवा अन्य ब्लॉक में सिम मिले हों वह टेबलेट में डाल कर मिले हुए सिम के नम्बर से प्रेरणा ऐप को लॉगिन कर के देखें।जिससे स्थिति स्पष्ट हो सके।और एक मजबूत प्लेट फार्म तैयार किया जा सके।

प्राप्त सूचना अनुसार यह स्पष्ट है कि टेबलेट और सिम मिलने के बाद भी अपने मोबाइल फोन का प्रयोग करना पड़ेगा तभी कोई सूचना प्रेषण या टेबलेट संचालन सम्भव होगा, क्योंकि अन्य जनपदों जहां सिम वितरण हो गया है वहां के शिक्षक साथी बता रहे हैं कि अपनी ही ईमेल आईडी व व्यक्तिगत पंजीकृत नम्बर पर अभी भी otp आ रहा है, तभी टैबलेट पर विद्यालय का लॉगइन हो पा रहा है।अतः मेरा सभी साथियों से यही निवेदन है कि शिक्षक अपने मेल आईडी व विभाग में पंजीकृत व्यक्तिगत मोबाइल नम्बर से लॉगिन करके कदापि न देखें न ही टेस्टिंग करने की कोशिश करें,अन्यथा गिनती में यही आएगा कि इतनी शिक्षकों ने लॉगिन कर लिया है, और हमारी समवेत आवाज़ कमज़ोर होगी।