प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण के बाद बोले किसी पर नकारात्मक टिप्पणी करने के पहले उसके वर्किंग कंडीशन को समझना बहुत आवश्यक होता: BEO


*अधिकारी ऐसे भी होते है।*

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
श्री प्रदीप चौधरी
खंड विकास अधिकारी, ब्लॉक नकहा जनपद लखीमपुर खीरी एक प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण के बाद बोले ......

किसी पर नकारात्मक टिप्पणी करने के पहले उसके वर्किंग कंडीशन को समझना बहुत आवश्यक होता है आज विद्यालय में बच्चों के साथ थोड़ा समय बिताया और यह महसूस हुआ की शिक्षक और विद्यालय बहुत ही प्रतिकूल परिस्थितियों में अध्ययन अध्यापन कर रहे हैं, भरे हुए कमरे, उमस, बिजली का न होना, न केवल शिक्षकों की बल्कि बच्चों के कंसंट्रेशन को प्रतिकूल ढंग से प्रभावित करता है। ऐसे में बच्चों का विद्यालय से मोहभंग होना विद्यालय न जाना कोई बड़ी बात नहीं है, इसलिए मेरे द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि अगले महीने तक प्रत्येक विद्यालय में 12 वॉट बिजली से चलने वाला पंखा और इनवर्टर या 100 वाट के सोलर प्लेट की व्यवस्था प्रत्येक विद्यालय में कराई जाएगी जिससे शिक्षकों के साथ-साथ बच्चों के लिए भी विद्यालय का परिवेश आकर्षक बने और वह घर से ज्यादा विद्यालय में रहना पसंद करे।