प्रदेश के सभी सम्मानित A.R.P बन्धुओ
👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍
08 जुलाई से शिक्षकों को आन लाइन डिजिटल उपस्थिति हेतु महानिदेशक महोदय द्वारा निर्देश दिए गए है।हास्यास्पद बात यह है कि विभागीय अधिकारियों के साथ साथ आप लोगों को ऑन लाइन उपस्थिति हेतु शिक्षकों को प्रेरित करने का निर्देश दिया गया है।
अब तय आपको करना है कि आप शिक्षक होते हुए प्रदेश के शिक्षकों के साथ खड़े हो??या विभागीय नियम विरुद्ध आदेश एवं अधिकारियों के साथ हो??
गम्भीरता पूर्वक विचार करिएगा आज नहीं तो कल आप सभी को मूल पद पर ही आना पड़ेगा।तब आपको भी इसी व्यवस्था से गुजरना पड़ेगा।यदि आज साथ नही आओगे तो कल जब मूल पद पर वापस आओगे तब प्रदेश का शिक्षक समाज आपको सम्मान की दृष्टि से नहीं देखेगा।और सवाल भी करेगा कि जब शिक्षक आस्तित्व का धर्म युद्ध चल रहा था तब आप धर्म युद्ध मे साथ न होकर आस्तित्व मिटाने वालों के साथ खड़े होकर आस्तित्व मिटाने में पूरी भूमिका निभा रहे थे।
आप सभी A.R.P. से मेरा अनुरोध है आप त्यागपत्र देकर मूल पद पर आसीन हों और इस धर्म युद्ध में अपने भाई बहनों का साथ दें।अनुरोध मेरा निर्णय और जमीर आपका जो गवाही दे।
योगेश त्यागी
प्रदेश अध्यक्ष