समस्त AD BASIC , BSA, BEO , DC TRAINING एवं शिक्षकगण कृपया ध्यान दें


*IMP / व्यक्तिगत ध्यान अपेक्षित* 




*समस्त AD BASIC , BSA, BEO , DC TRAINING एवं शिक्षकगण कृपया ध्यान दें:*






आप अवगत हैं कि शासनादेश के क्रम में पंजिकाओं के डिजिटाइजेशन के सम्बन्ध में निर्देश निर्गत किए हैं । इसके साथ ही यूजर मैनुअल भी उपलब्ध कराए गए हैं तथा ऑनलाइन माध्यम से प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया है ।

 *तत्क्रम में दिनांक 1 July , 2024 के डाटा विश्लेषण से निम्न बिन्दु संज्ञान में आए हैं* :



👉 डिजिटल छात्र उपस्थिति पंजिका में किसी भी जनपद में छात्र उपस्थिति 25% से अधिक नहीं प्राप्त हुई है । 

👉 *छात्र उपस्थिति 10% या अधिक वाले जनपद :* हमीरपुर, कौशांबी, बागपत, हापुड़ , प्रयागराज, भदोही, ललितपुर, एटा, लखनऊ, हाथरस, फिरोजाबाद, बुलंदशहर, मेरठ, मैनपुरी, संत कबीर नगर, अमरोहा, कासगंज, अंबेडकरनगर, फर्रुखाबाद में *छात्र उपस्थिति 10% या अधिक* प्राप्त हुई है । 


👉 जनपद: बदायूँ, बहराइच एवं उन्नाव में *छात्र उपस्थिति 0%* प्राप्त हुई है ।




यह अत्यंत खेद का विषय है कि राज्य परियोजना कार्यालय स्तर से निरंतर निर्देशित किए जाने के बाद भी अपेक्षित प्रगति नहीं हुई है । *तत्सम्बन्धी जनपदवार सूची संलग्न है ।* 



*अतः आपका व्यक्तिगत ध्यान आकृष्ट करते हुए निर्देशित किया जाता है कि दैनिक अनुश्रवण करते हुए डिजिटल पंजिकाओं का शत प्रतिशत प्रयोग सुनिश्चित कराएं ।*



 *समस्त AD BASIC* को निर्देशित किया जाता है कि अपने मण्डल के जनपदों का दैनिक अनुश्रवण करते हुए अनुपालन सुनिश्चित कराएं।



*आज्ञा से,*

*महानिदेशक,*

*स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश*