31 तक चलेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान


लखनऊः प्रदेश में सोमवार से संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू हो गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास विभाग, पंचायतीराज विभाग, बेसिक शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा विभाग इत्यादि मिलकर 31 जुलाई तक यह अभियान चलाएंगे। लोगों को संचारी रोगों से बचाने के लिए जागरूक किया जाएगा और रोगियों को चिह्नित कर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।



अभियान के दौरान डेंगू, दिमागी बुखार, मलेरिया, फाइलेरिया, उल्टी-दस्त के साथ-साथ क्षय व कुष्ठ रोगियों को भी चिह्नित किया जाएगा।