डिजिटल स्टूडेंस अटेंडेंस का जनपदवार आंकड़ा (3 जुलाई)


_डिजिटल *स्टूडेंस अटेंडेंस* का जनपदवार आंकड़ा (3 जुलाई)_
*IMP / व्यक्तिगत ध्यान अपेक्षित* 


*समस्त AD BASIC , BSA, BEO एवं शिक्षकगण कृपया ध्यान दें:*

 पंजिकाओं के डिजिटाइजेशन के सम्बन्ध में *दिनांक 3 July , 2024* के डाटा विश्लेषण से निम्नलिखित बिन्दु संज्ञान में आए हैं :

👉 *छात्र उपस्थिति 20% या अधिक वाले जनपद*:
 *TOP PERFORMER:* 
1. *KAUSHAMBI (43%)*
2. *HAMIRPUR (38%)*,
3. *BAGHPAT (32%)*,
4. *HATHRAS (25%)*,
5. *BHADOHI (24%)*,
6. *PRAYAGRAJ (22%)*

👉 *छात्र उपस्थिति 10% या अधिक वाले जनपद :* ललितपुर, हापुड़, लखनऊ, फिरोजाबाद, मेरठ, बुलंदशहर, एटा, गौतम बुद्ध नगर, फर्रुखाबाद, शामली, अंबेडकर नगर, जौनपुर, मैनपुरी, आगरा, कासगंज, इटावा। 

 *POOR PERFORMING* 
👉 *छात्र उपस्थिति 1% वाले जनपद :* बस्ती, संभल, गोरखपुर, बाराबंकी, गोंडा।

 *WORST PERFORMING* 
👉 *छात्र उपस्थिति 0% वाले जनपद: _कुशीनगर, महाराजगंज, शाहजहांपुर, उन्नाव, बदायूँ, बरेली, एवं बहराइच_ ।*

यह अत्यंत खेद का विषय है कि राज्य परियोजना कार्यालय स्तर से निरंतर निर्देशित किए जाने के बाद भी अपेक्षित प्रगति नहीं हुई है । *तत्सम्बन्धी जनपदवार सूची संलग्न है ।* 

*अतः आपका व्यक्तिगत ध्यान आकृष्ट करते हुए निर्देशित किया जाता है कि दैनिक अनुश्रवण करते हुए डिजिटल पंजिकाओं का शत प्रतिशत प्रयोग सुनिश्चित कराएं ।*

 *समस्त AD BASIC* को निर्देशित किया जाता है कि अपने मण्डल के जनपदों का दैनिक अनुश्रवण करते हुए अनुपालन सुनिश्चित कराएं।

*आज्ञा से,*
*महानिदेशक,*
*स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश*