29 शिक्षकों की समस्या का बीएसए ने किया त्वरित समाधान

उन्नाव : लंबे समय से विभागीय कार्यों को लेकर परेशान शिक्षक, शिक्षिका, • अनुदेशक, शिक्षामित्र व रसोईयां को - सोमवार को बीएसए ने मौका दिया। यह मौका बेसिक शिक्षा समाधान दिवस के आयोजन में दिया गया। जहां पहुंचे कुल 127 मामलों में 29 शिक्षकों की समस्या का त्वरित समाधान बीएसए संगीता ने किया। डाइट स्थित प्रेक्षागृह में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कर शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण किया गया। समस्याओं का समाधान करते हुए बीएसए संगीता


सिंह ने बताया कि इस तरीके के समाधान दिवस से हमारे शिक्षक एवं कर्मचारियों को बार-बार कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। कहा कि इस व्यवस्था से काम न होने के जो आरोप प्रत्यारोप लगते वह भी खत्म होंगे। एक ही छत के नीचे सभी समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाएगा। समाधान के लिए खंड शिक्षा अधिकारी मियागंज, गंजमुरादाबाद, सफीपुर, औरास, बीघापुर, बांगरमऊ, एफ 84, असोहा, बिछिया, पटल सहायक व डीसी मौजू दरहे।