इस प्रदेश में 24700 शिक्षकों की भर्ती जल्द होगी शुरू

गुजरात,  शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे योग्य उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. लंबे आंदोलन के बाद गुजरात सरकार ने राज्य में 24700 शिक्षकों की भर्ती को मंजूरी दे दी है. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में प्रदेश के सरकारी प्राइमरी, सहायता प्राप्त सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी स्कूलों में विभिन्न स्तरों पर शिक्षकों की भर्ती कैलेंडर तैयार किया गया है. इस प्रस्तावित भर्ती कैलेंडर के मुताबिक, राज्य सरकार अलग-अलग स्तर पर 24,700 से अधिक शिक्षकों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करके भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी. ये भर्तियां अगस्त 2024 से दिसंबर 2024 तक विभिन्न संभावित तिथियों में आयोजित की जाएंगी.




3400 पदों पर भर्ती प्रक्रिया 1 अगस्त से होगी शुरू

सरकार के प्रवक्ता मंत्री ऋषिकेष पटेल ने इस संबंध में कहा कि भर्ती प्रक्रिया के प्रस्तावित कैलेंडर के अनुसार, अनुदान प्राप्त विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों (HMAT PASS अभ्यर्थियों) के अनुमानित 1200 पदों और पुराने शिक्षकों के 2200 पदों को भरने के लिए संभावित विज्ञापन की तिथि 1 अगस्त तय की गई है.


सितंबर में भरी जाएंगी करीब 4000 रिक्तियां

सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों और अनुदानित उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षण सहायकों (TET उच्च माध्यमिक पास उम्मीदवारों) के लिए लगभग 4000 रिक्तियां हैं, जिनमें सरकारी उच्चतर माध्यमिक शिक्षा सहायकों के लिए 750 पद और अनुदानित उच्चतर माध्यमिक शिक्षा सहायकों के लिए 3250 पद शामिल हैं. इसकी संभावित घोषणा तिथि 01/09/2024 होगी.


अक्टूबर में 3500 पदों के लिए जारी होगा भर्ती नोटिफिकेशन

इसके अलावा, सरकारी और अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षण सहायक के कुल 3500 पदों के लिए विज्ञापन 01/10/2024 को होगा जिसमें सरकारी माध्यमिक शिक्षण सहायक (TAT माध्यमिक पास उम्मीदवार) के 500 पद और अनुदानित माध्यमिक शिक्षण सहायक (TAT) के 3000 पद होंगे.




नवंबर में 7000 और दिसंबर में 6000 से ज्यादा वैकेंसी निकलेगी

सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गुजराती माध्यम में शिक्षण सहायक के रूप में TET-2 पास अभ्यर्थियों के लिए लगभग 7000 पदों के लिए संभावित भर्ती विज्ञापन की तिथि 01/11/2024 होगी. विद्यासहायक (अन्य माध्यम) सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालयों में लगभग 600 पदों के लिए TET-2 पास अभ्यर्थी की घोषणा 01/11/2024 को की जाएगी. वहीं सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में गुजराती माध्यम में शिक्षण सहायक के रूप में TET-1 पास उम्मीदवारों के लिए लगभग 5000 पदों और सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में अन्य माध्यम में शिक्षण सहायक के रूप में TET-1 पास उम्मीदवारों के लिए लगभग 1200 पदों पर भर्ती की घोषणा 01/12/2024 को की जाएगी.


2011 में TET-2 और 2012 में TET-1 पास भी कर सकते हैं आवेदन

मंत्री ऋषिकेष पटेल ने कहा कि राज्य कैबिनेट की बैठक में TET-1 और TET-2 अभ्यर्थियों के संबंधित परीक्षा प्रमाणपत्र की वैधता अवधि के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. उन्होंने बताया कि इन निर्णयों के अनुसार घोषित भर्ती में भर्ती नियमों के प्रावधानों के अनुसार वर्ष 2012 से 2023 तक TET-1 में पास सभी अभ्यर्थी और 2011 से 2023 तक TET-2 में पास सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे. इस भर्ती के बाद 2023 में TET-1 और TET-2 पास करने वाले अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र की वैधता की अवधि प्रमाणपत्र जारी होने की तिथि या राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत एनसीटीई द्वारा घोषित नई संरचना से 5 वर्ष होगी. साल 2023 से पहले TET-1 और TET-2 पास करने वाले अभ्यर्थियों का शिक्षक पात्रता परीक्षा प्रमाणपत्र इस भर्ती प्रक्रिया के लिए वैध माना जाएगा. 



29 अप्रैल 2023 के अनुसार केवल TET-माध्यमिक और TET-उच्च माध्यमिक अभ्यर्थियों के लिए वर्ष 2023 में आयोजित दो स्तरीय शिक्षक योग्यता परीक्षा के परिणाम ही सरकारी और सहायता प्राप्त माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में भर्ती के लिए विचार किए जाएंगे. सरकार के इस फैसले से इस भर्ती के माध्यम से राज्य के स्कूलों में पर्याप्त संख्या में शिक्षक उपलब्ध होंगे और उपयुक्त उम्मीदवारों को मौका मिलेगा.