माध्यमिक शिक्षक 19 को करेंगे कलमबंद हड़ताल, बेसिक विद्यालय के शिक्षकों के समर्थन में की घोषणा


लखनऊ। बेसिक के शिक्षकों के समर्थन में अब माध्यमिक शिक्षा विभाग के शिक्षक भी उतरेंगे। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चंदेल गुट) ने परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों के समर्थन में 19 जुलाई को कलमबंद हड़ताल की घोषणा की है। संगठन ने कहा है कि इस दौरान शिक्षक पठन-पाठन से विरत रहेंगे। साथ ही अपने-अपने जिलों में प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा आयोजित धरना- प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल होंगे।


संघ के प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह व महामंत्री राम बाबू शास्त्री ने कहा है कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर पूर्व में घोषित 18 से 20 जुलाई के बीच डीआईओएस कार्यालय पर धरने का कार्यक्रम भी पूर्ववत रहेगा।

इसके माध्यम से माध्यमिक शिक्षक पुरानी
पेंशन बहाली, तदर्थ शिक्षकों की नियुक्ति,
समान कार्य के लिए समान वेतन, एनईपी के
अनुसार शिक्षकों का समायोजन, माध्यमिक
शिक्षा विभाग के कार्यालयों में सिटीजन चार्टर
लागू करने आदि मांगों पर जल्द कार्यवाही की
मांग करेंगे।

उन्होंने सीएम से अपील की शिक्षक समस्याओं के निस्तारण के लिए पहल कर वार्ता करें, ताकि समस्याओं का सार्थक समाधान निकल सके।