02 July 2024

एडेड माध्यमिक विद्यालयों के 1898 शिक्षकों का तबादला



प्रयागराज। अशासकीय सहायता प्राप्त

(एडेड) माध्यमिक विद्यालयों के 1898 प्रवक्ताओं, सहायक अध्यापकों और प्रधानाचार्यों का स्थानांतरण कर दिया गया है। इन सभी का स्थानांतरण आदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट https://upmsp.edu.in पर जारी कर दिया गया है। जिनका स्थानांतरण हुआ है, उन्हें वेबसाइट से आदेश डाउनलोड करने कहा गया है। इसी आदेश के आधार पर वह कार्यमुक्त होकर कार्यभार ग्रहण कर सकेंगे।


एडेड विद्यालयों में स्थानांतरण के लिए 14 से 27 जून तक आवेदन लिए गए थे। आवेदन ऑफलाइन लिए गए। वैसे इसके
लिए आवेदन प्रक्रिया वर्षभर चलती रहती है। शासन से स्थानांतरण नीति आने तक शिक्षा निदेशालय में आठ सौ आवेदन आ चुके थे। शासनादेश आने के बाद निदेशालय में आवेदकों की भीड़ लग गई। निर्धारित तिथि तक करीब दो हजार आवेदन जमा हुए। इन आवेदनों की जांच के बाद अब स्थानांतरण किया गया। क्योंकि, यह प्रक्रिया ऑफलाइन थी, इसलिए आदेश जारी करने के लिए तीन दिन तक अफसरों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।