आचार संहिता के उल्लंघन पर 16 शिक्षिकाओं को नोटिस


 वाराणसी लोकसभा चुनाव के दौरान कार्यक्रम का आयोजन करना जिले की महिला शिक्षिकाओं को भारी पड़ गया है। आचार संहिता का उल्लंघन के आरोप में 16 शिक्षिकाओं के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया गया है। उनसे एक सप्ताह के अंदर जवाब मांगा है।


मालूम हो कि 24 मई 2024 को ह्यूमेन वेलफेयर की प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना मौर्या के साथ इन - शिक्षिकाओं का एक होटल में - कार्यक्रम हुआ था। इस पर किसी ने - शिकायत कर दी थी। जब यह कार्यक्रम हुआ था उस समय आचार संहिता लागू थी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. अरविंद कुमार पाठक ने बताया कि इस मामले में उक्त - शिक्षक, शिक्षिकाओं से जवाब मांगा = गया है। कारण कि यह कार्यक्रम  विभाग से बिना अनुमति के किया गया था। नोटिस जारी कर कहा गया है कि एक सप्ताह के अंदर - स्पष्टीकरण देना होगा। अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस संबंध