02 July 2024

15 जिलों में नए डीआइओएस की तैनाती


 लखनऊः प्रदेश के 15 जिलों में नए जिला विद्यालय निरीक्षकों (डीआइओएस) की तैनाती की गई है। दल सिंगार यादव को चंदौली का डीआइओएस बनाया गया है।



 संजीव कुमार सिंह को रायबरेली, प्रदीप कुमार शर्मा को महराजगंज, धर्मेन्द्र शर्मा को गाजियाबाद, राजेश कुमार श्रीवास्तव को गाजियाबाद, अचल कुमार मिश्रा को पीलीभीत, राकेश
कुमार हापुड़, ओमकार राणा को प्रतापगढ़,
रविन्द्र सिंह को मथुरा, राकेश कुमार को फतेहपुर, देवेन्द्र गुप्ता को बलिया, रमेश कुमार सिंह को मऊ का डीआइओएस बनाया गया है। जय राम को सोनभद्र, भाष्कर मिश्रा को गाजीपुर और अंशुमान को प्रभारी डीआइओएस भदोही बनाया गया है। सर्वेश कुमार को मुरादाबाद का डीआइओएस (द्वितीय) बनाया गया है।