सभी परिषदीय विद्यालयों में टैबलेट पर 15 से दर्ज होगी उपस्थिति

 गोंडा, । परिषदीय विद्यालयों को डिजिटल युग से लैस कराने को लेकर अपनी मुहिम आगे बढ़ाने जा रही है। जिले के परिषदीय स्कूलों के सभी 12 तरह के रजिस्टर्स को डिजिटल किए जाने के साथ ही शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति भी डिजिटल किए जाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसके अंतर्गत छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों को भी टैबलेट पर फेस रिकग्निशन सिस्टम से उपस्थिति दर्ज होगी।




15 जुलाई से स्कूलों में डिजिटलीकरण की शुरुआत की जाएगी। इसके तहत सोमवार को विद्यालय खुलने के पहले दिन प्रधानाध्यापकों और वरिष्ठ अध्यापकों को सिम कार्ड का वितरण किया गया। डीसी हर गोविंद ने बताया कि जिले के स्कूलों में टैबलेट पहले ही वितरण किया जा चुका है। शिक्षकों की मांग पर नेटवर्क की समस्या के साथ अन्य मांगों को देखते हुए डीजी शिक्षा ने सिम कार्ड दिए जाने के निर्देश दिए हैं। इसको लेकर सिम कार्ड का वितरण किया जा रहा है। बीआरसी मनकापुर में सोमवार को सिमकार्ड का वितरण किया गया। परिषदीय स्कूलों के 12 तरह के रजिस्टर को डिजिटल किए जाने के लिए प्रेरणा पोर्टल पर डिजिटल मॉड्यूल तैयार किया गया है। यही नहीं, डिजिटल अटेंडेंस के लिए भी स्कूलों को टैबलेट और सिम प्रदान किए गए हैं। इस दौरान बीईओ ध्रुव प्रसाद जायसवाल, एआरपी जितेंद्र कुमार वर्मा, ब्लॉक के प्रधानाध्यापक और शिक्षक मौजूद रहे।