जनपद में निरीक्षण के समय अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये गये 112 शिक्षक / शिक्षिका / अनुदेशक / शिक्षामित्रों / कर्मचारियों पर हुईं जबरदस्त कार्यवाही, देखें सूची



बरेली : 
दिनांक 28 जून 2024 से 20 जुलाई 2024 के मध्य विभागीय अधिकारियों / जिला समन्वयकों द्वारा विद्यालय निरीक्षण के समय अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये गये निम्नांकित शिक्षक / शिक्षिका / अनुदेशक / शिक्षामित्रों / कर्मचारियों का सम्बन्धित के नाम के सम्मुख अंकित तिथि का वेतन / मानदेय तत्काल प्रभाव से अवरुद्ध किया जाता है।