शिक्षा सप्ताह, दिवस-07* *सामुदायिक भागीदारी दिवस* *दिनाँक : 29 जुलाई, 2024


*शिक्षा सप्ताह, दिवस-07*

*सामुदायिक भागीदारी दिवस*
*दिनाँक : 29 जुलाई, 2024*

समस्त BSA, BEO, DCT, DC Civil , DC COMMUNITY & DC Girls कृपया ध्यान दें- 

शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रदत्त निर्देशानुसार परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं KGBV में " दिनांक - 29 जुलाई 2024 को *सामुदायिक भागीदारी दिवस* को निम्नलिखित गतिविधियों का आयोजन किया जाना है:-

1. शैक्षिक संस्थानों के पूर्व छात्र, सेवानिवृत्त शिक्षक, वैज्ञानिक, सरकारी/अर्ध सरकारी अधिकारी, सेवानिवृत्त सशस्त्र बल कर्मी, स्व-नियोजित और वेतनभोगी पेशेवर, गृहिणियां, भारतीय प्रवासी और किसी भी अन्य संगठन /समूह द्वारा विद्यालय में अपनी पसंद के अनुसार अपना ज्ञान एवम् कौशल साझा किया जा सकता है । इस हेतु अपने विद्यालय को विद्यांजलि पोर्टल पर पंजीकृत करें। 
2. समुदाय /विद्यालय /स्थानीय संस्थान में *शिक्षा चौपाल* का आयोजन किया जाये। 
3. विद्यालय में "सम्मान की दीवार/सूचना पट्ट" पर सक्रिय Volunteers के नाम अंकित करायें ।
4. प्रधानाचार्य/शिक्षक/छात्र द्वारा Volunteers के लिए धन्यवाद पत्र लिखा जाये। 
5. रैली एवम् नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाए । विद्यांजलि का लोगो और Volunteers द्वारा की जा रही गतिविधियों पर पोस्टर / चार्ट बनाया जाए । 
6. विद्यालयों और समुदाय में SMC के सहयोग से " Volunteers बनो अभियान" का आयोजन किया जाये । 
7. विद्यांजलि कार्यक्रम के बारे में शिक्षक / छात्र / विभागीय अधिकारी द्वारा प्रातः कालीन सभा में जानकारी दी जाये। 
8. सामुदायिक रेडियो स्टेशनों, सोशल मीडिया, पीएम-ई विद्या चैनलों और वर्चुअल क्लासरूम आदि के माध्यम से विद्यांजलि कार्यक्रम के बारे में समुदाय को जागरूक किया जाए ।

👉 आयोजन से सम्बन्धित बेस्ट प्रैक्टिसेज, इनोवेटिव प्रैक्टिसेज एवम सक्सेस स्टोरी राज्य परियोजना कार्यालय के साथ साझा की जाये। 
👉 यह संदेश व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सभी शिक्षकों के साथ साझा किया जाये।
👉 कार्यक्रम की विशेषताओं के बारे में सोशल मीडिया , अन्य इलेक्ट्रॉनिक एवम् प्रिंट मीडिया को अवगत कराया जाए । 

उक्त के संबंध में निर्देशित किया जाता है कि दिनांक - 29 July , 2024 को आयोजित कार्यक्रम से सम्बन्धित विवरण नीचे दिए गए गूगल फॉर्म के माध्यम से राज्य परियोजना कार्यालय को दिनांक - 29 जुलाई, 2024 अनिवार्य रूप से 2 PM तक साझा किया जाए।

लिंक- https://forms.gle/zKkRK4AHNf4VdwYS9

 आज्ञा से 
 महानिदेशक 
 स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश