👉 *शिक्षा सप्ताह, दिवस-05* ,
*कौशल एवम् डिजिटल इनिशिएटिव्स दिवस*
*दिनाँक : 26 जुलाई, 2024*
👉 *समस्त BSA, BEO एवं DCT & DC Girls कृपया ध्यान दें-*
शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रदत्त निर्देशानुसार परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं KGBV में *"शिक्षा सप्ताह"* के पांचवें दिवस *दिनांक 26 जुलाई , 2024 को कौशल एवम् डिजिटल इनिशिएटिव्स दिवस* के अंतर्गत निम्नलिखित गतिविधियों का आयोजन किया जाना है:-
1. छात्रों को संचार, बिक्री तकनीक और विपणन रणनीतियों में कौशल विकसित करने के लिए अभ्यास का अवसर प्रदान किये जाये।
2. छात्रों को विशिष्ट ऐतिहासिक स्थलों के समृद्ध इतिहास और सांस्कृतिक महत्व के बारे में जानकारी प्रदान की जाये।
3. छात्रों को कृषि और प्राकृतिक पर्यावरण के अवलोकन और सीखने के लिए प्रेरित किया जाये।
4. छात्रों को घरेलू कार्यों यथा - खाना बनाना, सफाई करना और बागवानी करने जैसी गतिविधियों के लिये जागरूक किया जाये।
5. हैकाथॉन से सीखना (हैकाथॉन का मुख्य उद्देश्य नवाचार को प्रोत्साहित करना, तकनीकी समाधान विकसित करना और प्रतिभागियों को अपने कौशल को दिखाने और सुधारने का मौका देना।
6. मीडिया , मनोरंजन, एनिमेशन और डिजिटल माध्यमों के बारे में बच्चों को जानकारी दिया जाना ।
7. डिजाइन थिंकिंग के बारे में जानकारी देना - डिज़ाइन थिंकिंग (Design Thinking) एक समस्या-समाधान प्रक्रिया है, जिसमें उपयोगकर्ता की ज़रूरतों और दृष्टिकोण को केंद्र में रखते हुए रचनात्मक समाधान तैयार किए जाते हैं।
8. छात्र मिट्टी कौशल के बुनियादी पहलुओं को सीखेंगे, जैसे-मिट्टी को आकार देना इत्यादि।
9. बांस शिल्प से सामान बनाना और रद्दी से बैग बनाना।
11. Professionals द्वारा कैरियर और कौशल विकास के महत्व के संबंध में छात्रों को जागरूक करना ।
12. छात्रों को आवश्यक प्राथमिक चिकित्सा कौशल सिखाया जाये जैसे - सीपीआर, घाव की देखभाल और सामान्य चिकित्सा आपात स्थितियों का प्रबंधन इत्यादि।
*NEP 2020 के तकनीकी हस्तक्षेपों को प्रदर्शित करने और डिजिटल शिक्षा यथा - DIKSHA , PM e Vidya , विद्या समीक्षा केंद्र के बारे में अवगत कराया जाए ।*
👉 यह संदेश व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सभी शिक्षकों के साथ साझा किया जाये।
👉 कार्यक्रम की विशेषताओं को सोशल मीडिया और अन्य इलेक्ट्रॉनिक एवम् प्रिंट मीडिया में प्रदर्शित किया जाये।
*आज्ञा से,*
*महानिदेशक*
*स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश*