*सांस्कृतिक दिवस (Cultural Day)*
*दिनाँक : 25 जुलाई, 2024*
*समस्त BSA , BEO DCT & DC Girls एवम शिक्षकगण कृपया ध्यान दें*-
शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रदत्त निर्देशानुसार दिनांक 22 से 28 जुलाई 2024 की अवधि में परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं KGBV में " *शिक्षा सप्ताह"* का आयोजन किया जा रहा है । तत्क्रम में कल दिनांक - 25 जुलाई , 2024 को सांस्कृतिक दिवस के अंतर्गत निम्नलिखित गतिविधियों का आयोजन किया जाना है:-
1. सांस्कृतिक दिवस का शुभारंभ प्रमुख अतिथियों के स्वागत एवम् भाषण से कराया जाये।
2. शिक्षकों एवम् छात्रों द्वारा विद्यालय को किसी एक थीम के आधार पर सजाया जा सकता है।
3. विभिन्न भारतीय लोकनृत्यों का प्रदर्शन किया जाये, जिसमें छात्र-छात्राएँ प्रतिभाग करें।
4. स्थानीय कलाकारों और शिल्पकारों को आमंत्रित किया जाये, ताकि वे अपने कला का प्रदर्शन कर सकें।
5. विभिन्न भाषाओं में गीतों का प्रदर्शन किया जाये, जिससे कि भारतीय सांस्कृतिक विविधता को दर्शाया जा सके।
6. विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर नुक्कड़ नाटक आयोजित किया जाये, जिसमें छात्र-छात्राएँ प्रतिभाग करें।
7. विद्यालय के बच्चों के लिए ‘चित्रकला दिवस’ का आयोजन किया जाये, जिससे बच्चे विभिन्न विषयों पर चित्र बना सकें।
8. भारतीय कला और संस्कृति पर आधारित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया जाये।
9. बच्चों के लिए हस्तशिल्प कला को प्रोत्साहित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जाये।
10. कलाकारों और शिल्पकारों पर आधारित फिल्में और वृत्तचित्र दिखाएँ, ताकि बच्चों को सिनेमा की जीवन यात्रा और योगदान के बारे में जानकारी मिल सके।
11. स्थानीय समुदाय को सांस्कृतिक दिवस में प्रतिभाग करने के लिए आमंत्रित किया जाये।
12. बाल भवन और बाल केंद्र, पुरातात्विक स्थलों आदि स्थानीय सांस्कृतिक संस्थानों से सहयोग लिया जाये।
13. छात्रों को प्रेरणादायक पुस्तक, शिक्षण सामग्री आदि के रूप में पुरस्कार दिया सकता है।
14. आयोजन से सम्बन्धित बेस्ट प्रैक्टिसेज, इनोवेटिव प्रैक्टिसेज एवम सक्सेस स्टोरी राज्य परियोजना कार्यालय के साथ साझा की जाये।
👉 यह संदेश व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सभी शिक्षकों के साथ साझा किया जाये।
👉 कार्यक्रम की विशेषताओं को सोशल मीडिया और अन्य इलेक्ट्रॉनिक एवम् प्रिंट मीडिया में साझा किया जाये।
यह आयोजन छात्रों को अपनी रचनात्मकता एवम् कलात्मक प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा साथ ही समाज में समरसता और समन्वय को बढ़ावा भी देगा।
उक्त के सम्बन्ध में निर्देशित किया जाता है कि कार्यक्रम से सम्बन्धित विवरण नीचे दिए गए गूगल फॉर्म के माध्यम से राज्य परियोजना कार्यालय को कल *दिनांक - 25 July , 2024 को 1 PM* तक अनिवार्य रूप से साझा करें ।
आज्ञा से
महानिदेशक
स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश