"रेनी डे अवकाश" सूचना।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
लगातार हो रही बारिश, खराब मौसम तथा जलभराव के कारण सुरक्षा के दृष्टिगत छात्र/जनहित में आदरणीया जिलाधिकारी महोदया, बहराइच की अनुमति से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय, बहराइच के द्वारा जनपद- बहराइच के सभी परिषदीय विद्यालयों में आज दिनांक- 03 जुलाई 2024 को "रेनी डे अवकाश" घोषित किया गया है।
अतः आज दिनांक- 03 जुलाई 2024 को जनपद बहराइच के परिषदीय (कक्षा 1 से 8 तक) के विद्यालयों में "रेनी डे अवकाश" रहेगा।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, जनपद-बहराइच लगातार हो रही बरसात के कारण सुरक्षा के दृष्टिगत रेनी डे अवकाश हेतु प्रयासरत था।
आनन्द मोहन मिश्र
जिलाध्यक्ष
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ- बहराइच