Primary ka master: अंतर्जनपदीय स्थानांतरण का जिले के 30 शिक्षकों को मिलेगा लाभ


हमीरपुर। पारस्परिक अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण प्रक्रिया 2023-24 के तहत कार्यमुक्त व कार्यभार ग्रहण कराए जाने के निर्देश सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने जारी कर दिए हैं। जिसकी सूची विभाग की वेबसाइट में प्रदर्शित की गई है। जिले भर में ऐसे 30 शिक्षकों को इसका लाभ मिलेगा।








सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने सभी बीएसए को निर्देशित किया है कि अंतर्जनपदीय स्थानांतरण प्रक्रिया में शिक्षक एवं शिक्षिका को कार्यमुक्त/कार्यभार ग्रहण कराने की कार्यवाही शासनादेश के मुताबिक 22 जून तक किया जाएगा।


स्थानांतरण प्रक्रिया के अंतर्गत स्थानांतरित शिक्षकों को उनके कार्यरत विद्यालयों में परस्पर कार्यमुक्त व कार्यभार ग्रहण कराया जाएगा। बीएसए द्वारा दोनों परस्पर स्थानांतरित शिक्षकों को अनिवार्य रूप से एक साथ कार्यमुक्त एवं कार्यभार ग्रहण की पुष्टि करते हुए अभिलेखों के जांच कराई जाएगी।


कहा कि स्थानांतरित जनपद में उस बैच के अध्यापकों के पदोन्नति की कार्यवाही नहीं की गई है तो ऐसे शिक्षकों को कदापि कार्यमुक्त न किया जाए। बीएसए आलोक सिंह ने बताया कि जिले के ऐसे 30 शिक्षकाें को अंतर्जनपदीय स्थानांतरण का लाभ मिलेगा।