JOB : सीजीएल के 17727 पदों पर आवेदन शुरू

 

प्रयागराज, । कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) एग्जाम 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन सोमवार से शुरू हो गए।



केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, कार्यालयों एवं विभागों में सहायक अनुभाग अधिकारी, इनकम टैक्स ऑफिसर, शोध सहायक समेत विभिन्न प्रकार के 17727 पदों के लिए आवेदन 24 जुलाई की रात 11 बजे तक किए जा सकेंगे। फीस जमा करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई (रात 11 बजे तक) है। ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार के लिए 10 से 11 अगस्त की रात 11 बजे तक वेबसाइट खोली जाएगी।



पहले चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा सितंबर-अक्तूबर में, जबकि दूसरे चरण की परीक्षा दिसंबर में प्रस्तावित है। एसएससी मध्य क्षेत्र के अधीन उत्तर प्रदेश में आगरा, बरेली, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, प्रयागराज व वाराणसी और बिहार में भागलपुर, मुजफ्फरपुर, पटना व पूर्णिया में परीक्षा कराई जाएगी।


एसएससी की ओर से मल्टी टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ व हवलदार (सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स एवं सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स) एग्जाम 2024 के लिए आवेदन 27 जून से लिए जाएंगे।