इटावा, बेसिक शिक्षा विभाग में कामकाज के लिए टैबलेट वितरण का काम पहले से ही किया जा चुका है। अब इसके लिए सिम भी उपलब्ध करा दी गई है। अब इसी टैबलेट के माध्यय से कामकाज किया जाएगा।
इस अभियान के तहत जिले में विभाग की ओर से संचालित 1174 विद्यालयों में 2244 सिम उपलब्ध कराई गई हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ राजेश कुमार ने बीआरसी के लिए यह सिम दे दिए, जहां से शिक्षकों को सिमें प्रदान कर दी जाएंगी। सबसे ज्यादा 318 सिम बढ़पुरा विकास खंड में उपलब्ध कराए गए है जबकि सबसे कम 31 सिम नगर क्षेत्र के 22 विद्यालयों में दी गई है। टैबलेट दिए जाने के बाद से शिक्षक संघों की ओर से लगातार यह मांग की जा रही थी कि उन्हें सिम भी उपलब्ध कराई जाएं।