आयोग की कार्य प्रणाली में सुधार के लिए भेजा पत्र

। प्रतियोगी छात्रों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की सुस्त कार्यप्रणाली में सुधार लाने की मांग की है। प्रतियोगियों का सुझाव है कि जिस तरह से कर्मचारी चयन आयोग और लोक सेवा आयोग बकायदा भर्ती परीक्षा कैलेंडर जारी कर अपनी भर्ती परीक्षाएं नियमित तौर पर करवाता है, वैसी ही व्यवस्था इस आयोग में भी लागू की जाएं। प्रतियोगियों ने पत्र के साथ अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में लंबित भर्तियों का विवरण भी मुख्यमंत्री को भेजा है। कहा गया है कि इस आयोग की सुस्त कार्यप्रणाली की वजह से 32 से ज्यादा भर्तियां लंबित हैं।

प्रतियोगियों का दावा है कि इन भर्तियों के जरिए विभिन्न विभागों के 34 हजार से ज्यादा रिक्त पद भरे जाने हैं। प्रतियोगी छात्रों ने इन लंबित भर्तियों को तीन माह में पूरा करवाने की मांग मुख्यमंत्री से की है। सुझाव दिया है कि आयोग की भर्ती प्रक्रिया विज्ञापन जारी होने के आठ माह के भीतर पूरी कराने की व्यवस्था की जाए। भर्ती प्रक्रिया की जानकारी लिखित तौर पर देने की व्यवस्था की जाए कि आखिर किन कारणों से भर्ती लंबित है। प्रतियोगियों ने आयोग के वार्षिक कार्यों की समीक्षा कराने का भी सुझाव मुख्यमंत्री को दिया है। परीक्षार्थियों की मांग है कि परिणाम के साथ परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को मिले अंक, उनकी रैंक तथा प्रतीक्षा सूची भी जारी की जाए।