प्राथमिक विद्यालय की भूमि पर कब्जा करने पर दारोगा सहित तीन पर मुकदमा

बलिया : नगरा क्षेत्र में प्राथमिक
विद्यालय की करीब एक बिस्वा जमीन पर कब्जा करने में पुलिस ने वाराणसी में तैनात उप निरीक्षक देवेंद्र पांडेय, होमगार्ड सुरेंद्र पांडेय और उनके बेटे योगेंद्र पांडेय के खिलाफ शुक्रवार को मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई उपजिलाधिकारी रसड़ा के निर्देश पर प्रधानाध्यापक मदन राम की तहरीर पर की गई है। 




नगरा के ब्राह्मणपुरा गांव के देवेंद्र पांडेय सहित अन्य पर आरोप है कि नगरा पुलिस व राजस्व निरीक्षक के मना करने के बाद भी दारोगा और स्वजन ने घर के सामने स्थित प्राथमिक स्कूल की जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया। शिकायत के बाद इसकी जांच की गई और एसडीएम के निर्देश पर प्रधानाध्यापक ने दारोगा समेत तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है।