परिषदीय विद्यालय खुले तो सफाई कर्मी के मौजूद न रहने से शिक्षकों ने खुद उठा ली झाड़ू

 

बेसिक शिक्षा विभाग के निर्देश पर मंगलवार से प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय खोल दिए गए। गर्मी की छुट्टियों के बाद पहले दिन खोले गए स्कूलों में साफ-सफाई व रजिस्टरों के रख रखाव का कार्य हुआ। स्कूल पहुंचे कई विद्यालयों के शिक्षक व शिक्षिकाओं ने सफाई कर्मी के मौजूद न रहने से खुद अपने हाथों में झाड़ू उठा लिया।



 स्कूल कक्षों के अलावा परिसर की साफ-सफाई सहित अन्य पिछड़े कार्य को किया। शिक्षक नेता मनीष तिवारी ने बताया कि बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर साफ-सफाई सहित अन्य कार्यो के अलावा पौध रोपण का कार्य कराया जाना, डीबीडी से संबधित कार्य पूर्ण करना। बताया कि 28 व 29 जून को जब स्कूल में बच्चे पहुंचेंगे, उपस्थित शिक्षक व शिक्षिकाएं बच्चों को टीका लगाकर उनका स्वागत करेंगे। इस दौरान इन बच्चों को पर्यावरण संबधित अन्य जानकारियां शिक्षक व शिक्षिकाओं द्वारा दिए जाने का निर्देश है। साथ ही स्कूल चलो रैली के माध्यम से शिक्षा से वंचित बच्चों का नामांकन करने का कार्य किया जाना है।