कल से बच्चों के लिए खुलेंगे बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालय


प्रयागराज। ग्रीष्मावकाश के बाद 28 जून से परिषदीय विद्यालय खुल जाएंगे। इससे पहले 25 जून से शिक्षकों के लिए विद्यालय खुल गए हैं। विद्यालयों में शिक्षक पहुंच रहे हैं और साफ-सफाई करवा रहे हैं। शुक्रवार से विद्यालय खुलेंगे तो सफाई हो चुकी होगी। गर्मी को देखते हुए 28 और 29 जून को दो घंटे ही स्कूल संचालित होगा। उसके बाद एक जुलाई से नियमित कक्षाएं चलेगी।



बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि एक जुलाई से विद्यालय को उत्सव का रूप दिया जाएगा। विद्यालय को फूल, पत्तों, रंगोली, झंडियों और गुब्बारों से सजाया जाएगा। विद्यालय में आने वाले बच्चों को रोली- टीका लगाकर स्वागत किया जाएगा