नेट में दूसरे की जगह परीक्षा देते शिक्षक धरा

प्रयागराज। यूजीसी नेट में भी सॉल्वर गैंग सक्रिय रहा। पुलिस की सक्रियता से मंगलवार को एक सहायक अध्यापक दूसरे की जगह परीक्षा देने से पहले ही पकड़ लिया गया। पुलिस ने बताया कि भदोही जिले के आलोक कुमार की करेली स्थित ठाकुर हर नारायण डिग्री कॉलेज में परीक्षा थी।



उसकी जगह मिर्जापुर निवासी सहायक अध्यापक उमाकांत बिंद परीक्षा देने पहुंचा था। कॉलेज में परीक्षा से पूर्व ही बॉयोमिट्रिक जांच हो रही थी। इसी जांच में उमाकांत फंस गया। उसका फिंगर प्रिंट का मिलान नहीं हुआ। शक होने पर फोटो की मिलान की गई। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह आलोक की जगह परीक्षा देने आया था। उमाकांत ने बताया कि उसके परीक्षा के लिए 20 हजार में सौदा हुआ था। पांच हजार एडवांस मिलने थे।