दसवीं व बारहवीं की कंपार्टमेंट परीक्षाओं के लिए पंजीकरण शुरू


नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दसवीं व बारहवीं की सप्लीमेंट्री (पूरक-कपार्टमेंट) व इम्प्रूवमेंट परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। बोर्ड ने शुक्रवार से पूरक परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। इसके तहत स्कूलों को लिस्ट ऑफ कैंडिडेट (एलओसी) जमा कराने को कहा है। पंजीकरण की प्रक्रिया 31 मई से 15 जून तक चलेगी। परीक्षा में बैठने के लिए विद्यार्थियों को प्रति विषय तीन सौ रुपये का भुगतान करना होगा।




 जबकि लेट फीस के साथ पंजीकरण प्रक्रिया 16 जून से 17 जून तक जारी रहेगी। लेट 31 मई से 15 जून तक चलेगी प्रक्रिया, प्रति विषय तीन सौ रुपये का करना होगा भुगतान फीस के रूप में विद्यार्थियों को अतिरिक्त 2000 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। सीबीएसई की ओर पूरक परीक्षाओं का आयोजन 15 जुलाई को होगा। बारहवीं के लिए परीक्षाएं एक ही दिन जबकि दसवीं के लिए बोर्ड की ओर से जल्द ही विस्तृत तिथियां जारी की जाएंगी। इस साल देशभर से दसवीं में 1,32,337 विद्यार्थियों और बारहवीं में 1,22,170 विद्यार्थियों की कंपार्टमेंट आई है।