ललितपुर। पारस्परिक अंतर जनपदीय स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों से ऐसे शिक्षकों की सूची मांगी है।
जनपद में 1354 परिषदीय व कंपोजिट विद्यालय हैं। इनमें करीब डेढ़ लाख छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। विद्यालयों में कार्यरत कई शिक्षक-शिक्षिकाएं ऐसे हैं जोकि गैर जनपद निवासी हैं। अब ऐसे शिक्षक-शिक्षिकाएं जोकि एक जिले से दूसरे जिले में स्थानांतरण की राह देख रहे थे उन्हें राहत मिल गई है। उनके पारस्परिक अंतरजनपदीय तबादले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से ऐसे शिक्षकों की सूची मांगी है। जिले में ऐसे 10-15 शिक्षक हैं, जोकि पारस्परिक अंतर जनपदीय स्थानांतरण की प्रक्रिया में शामिल बताए जा रहे हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिकेश यादव ने बताया कि अंतर जनपदीय स्थानांतरण प्रक्रिया के लिए सभी एबीएसए से शिक्षकों की सूची मांगी गई है। इसके बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी।