टीका लगाकर छात्रों का होगा स्वागत, खाएंगे हलवा-खीर




परिषदीय स्कूलों के विद्यार्थियों की 28 जून से फिर से कक्षाएं शुरू होंगी। ऐसे में विद्यालयों को विशेष रूप से तैयार करने का निर्देश दिए गए हैं। स्कूलों को रंग-बिरंगी झंडियों और गुब्बारों से सजाया जाएगा। अध्यापक छात्रों का स्वागत रोली का टीका लगाकर करेंगे। मिड डे मील में भी विशेष पकवान बनाए जाएंगे। विद्यार्थियों को इस दिन हलवा व खीर खिलाने के निर्देश दिए गए हैं।