शिक्षक के बंद मकान से लाखों की चोरी, सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे चोर



लखनऊ। गाजीपुर इलाके में शिक्षक के बंद मकान से चोरों ने लाखों के जेवर व नकदी पार कर दी। वारदात मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। गाजीपुर थाने में तीन चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। शक्तिनगर पीरबाग कॉलोनी में सुधांशु कुमार गोस्वामी तीन मंजिला मकान में रहते हैं।





 वह गोंडा के करनैलगंज में सरकारी स्कूल में पढ़ाते हैं। सुधांशु के मुताबिक कुछ दिन पहले वह गोंडा हुए थे। गत 13 जून को लौटे तो देखा कि चोर घर में रखी अलमारी का लॉकर तोड़ नकदी व जेवर सहित करीब पांच लाख का माल समेट ले गए थे। मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो पता चला कि तीन चोर आठ जून की रात दो बजे घर में दाखिल हुए थे और चोरी कर तीन बजे निकले थे।