आज से और बढ़ेगा पारा, हीटवेव अलर्ट



लखनऊ। अभी तेज धूप और गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है। गुरुवार को आई आंधी और बूंदाबांदी के बाद तापमान में गिरावट आई थी लेकिन रविवार को दिन का अधिकतम तापमान फिर 43 डिग्री पहुंच गया। न्यूनतम तापमान 28.8 डिग्री रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को हीट वेब के साथ तापमान 45 डिग्री पहुंच सकता है। यह स्थिति 13 जून तक बनी रहने की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक अभी 15 जून तक मौसम साफ रहेगा और तेज धूप से राहत नहीं मिलने वाली है। कहीं से मानसून बनने या आने के संकेत नहीं है। सोमवार को तापमान 43 डिग्री सेल्सियस को पार कर सकता है।