अब मिडिल स्कूल के बच्चे जमीन पर बैठकर नहीं करेंगे पढ़ाई


प्रतापगढ़। जिले के 236 परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत लगभग 35 हजार बच्चों को डेस्क-बेंच पर पढ़ने की सुविधा मिलेगी। फर्नीचर आपूर्ति के लिए शासन की ओर से 4.26 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है। टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद चिह्नित विद्यालयों में फर्नीचर पहुंचना प्रारंभ हो जाएगा। निजी स्कूलों से बराबरी करने की दिशा में बेसिक शिक्षा विभाग ने एक कदम और बढ़ाया है। परिषदीय विद्यालयों को अवस्थापना सुविधाओं से परिपूर्ण करने के लिए ऑपरेशन कायाकल्प योजना चलाई जा रही है।


इस योजना के तहत विद्यालय में चहारदीवारी निर्माण, प्रसाधन निर्माण, शिक्षण कक्षों का टाइलीकरण, हैंडवाश यूनिट, पेयजल व्यवस्था
समेत 14 बिंदुओं पर ग्राम पंचायत निधि से काम कराया जा रहा है। अब तक लगभग 84 फीसदी काम पूरे भी हो चुके हैं। इसके साथ शासन ने उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को फर्नीचर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।


विभाग ने पहली बार डेस्क-बेंच खरीदने के लिए बजट दिया है, पहले चरण में 236 उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को डेस्क-बेंच मिलेगा, अगले चरण में प्राइमरी स्कूलों के बच्चों के लिए डेस्क-बेंच

खरीदा जाएगा। - भूपेंद्र सिंह, बीएसए