बीएसए के फर्जी हस्ताक्षर कर की थी सहायक अध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई


सादाबाद। विकास खंड सहपऊ के संविलियन विद्यालय चंदबारा में तैनात सहायक अध्यापक के खिलाफ बेसिक शिक्षा अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर कर कार्रवाई करने के मामले में सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक अलीगढ़ मंडल ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस मामले में जल्द ही वरिष्ठ सहायक सहित अन्य शिक्षा विभाग अधिकारी, कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।




संविलियन विद्यालय चंदबारा में तैनात सहायक अध्यापक सिद्धार्थ कुमार ने उसके

खिलाफ बीएसए कार्यालय के वरिष्ठ सहायक द्वारा की गई झूठी कार्रवाई के मामले में सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक अलीगढ़ मंडल से शिकायत की थी। वरिष्ठ सहायक पर आरोप था कि उसने विभाग के अधिकारी, कर्मियों के साथ मिलकर बीएसए के फर्जी हस्ताक्षर कर झूठी, मनगढ़ंत कार्यवाही की है। शिकायत के बाद वैज्ञानिक प्रलेख अनुसंधान संस्थान मेरठ में बेसिक शिक्षा अधिकारी के हस्ताक्षर की जांच की गई। जांच में तत्कालीन बीएसए शाहीन के हस्ताक्षर फर्जी पाये गए। बीएसए कार्यालय से संबद्ध वरिष्ठ सहायक ने बीएसए के फर्जी हस्ताक्षर कर सहायक अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई के लिए खंड शिक्षा अधिकारी मुरसान को लिखा था। जांच के बाद एडी बेसिक केएस वर्मा ने वरिष्ठ सहायक सहित झूठी, मनगढ़ंत विभागीय कार्रवाई में शामिल शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं। इसके अलावा तीन दिन में तत्कालीन बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यकाल का विवरण, कार्रवाई पत्र की छाया प्रति सहित अन्य जानकारी मांगी है।