खाली पदों का ब्योरा देकर शिक्षकों की भर्ती की मांग



लखनऊ। लोकसभा चुनाव के बाद एक तरफ जहां विभिन्न विभागों में अभियान चलाकर खाली पदों पर भर्ती की प्रक्रिया गति पकड़ने लगी है। वहीं प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती के लिए एक बार फिर युवाओं ने मांग तेज कर दी है। इस क्रम में बुधवार को मुख्यमंत्री के जनता दर्शन में पहुंचे अभ्यर्थियों ने खाली पदों का ब्योरा देते हुए प्रदेश में जल्द नई शिक्षक भर्ती करने की मांग की। डीएलएड प्रदेश अध्यक्ष नीतेश पांडेय के नेतृत्व में पहुंचे युवा मुख्यमंत्री से मिलना चाहते थे लेकिन उनकी मुलाकात नहीं हो सकी।




अभ्यर्थियों ने उनके सचिव को ज्ञापन देते हुए बताया कि पीएबी की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में शिक्षकों के सवा लाख से ज्यादा पद खाली हैं। वर्ष 2018 के बाद से शिक्षक भर्ती नहीं आई है। अगर सरकार जल्द शिक्षक भर्ती नहीं करेगी तो डीएलएड, टेट, सीटेट पास युवा प्रदेश भर में आंदोलन करेंगे। ज्ञापन देने वालों में सुधांशु शुक्ला, शुभम सिंह, पूजा श्रीवास्तव और अभिनव त्रिवेदी शामिल थे।