‘किताबों में भारत और इंडिया दोनों शब्द इस्तेमाल होंगे’

 राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) के निदेशक दिनेश प्रसाद सकलानी ने कहा कि एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकों में ‘भारत’ और ‘इंडिया’ शब्द का परस्पर प्रयोग किया जाएगा, जैसा कि देश के संविधान में है।




एनसीईआरटी प्रमुख ने कहा कि किताबों में दोनों शब्दों का इस्तेमाल होगा। परिषद को ‘भारत’ या ‘इंडिया’ से कोई परहेज नहीं है। ये टिप्पणियां सामाजिक विज्ञान पाठ्यक्रम पर काम


कर रही एक उच्चस्तरीय समिति द्वारा यह सिफारिश किए जाने के मद्देनजर महत्वपूर्ण हैं कि सभी कक्षाओं की स्कूली पाठ्यपुस्तकों में इंडिया के स्थान पर भारत शब्द होना चाहिए। सकलानी ने कहा, परिषद का रुख वहीं है जो हमारा संविधान कहता है। ये दोनों शब्द इस्तेमाल के योग्य हैं और हम उस पर कायम हैं। उन्होंने कहा, हम “भारत” का इस्तेमाल कर सकते हैं, हम “इंडिया” का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसमें समस्या क्या है? इसमें बदलाव जैसे बहस में हम नहीं हैं।