बदहाल कक्षाएं बनीं स्मार्ट, आइसीटी लैब से सुसज्जित


प्रयागराज : निजी स्कूलों से कदमताल

करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग परिषदीय स्कूलों को संवार रहा है। इसके तहत नगर क्षेत्र के 48 स्कूलों की सूरत बदल रही है। ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यालय खुलने पर ढेरों बदलाव दिखेंगे। बच्चों को स्मार्ट क्लास, आइसीटी लैब, विज्ञान लैब की सुविधा मिलेगी। बैठने के लिए फर्नीचर, पीने का साफ पानी, शौचालय की उत्कृष्ट सुविधा होगी। विद्यार्थियों को स्तरीय शिक्षा दिलाने के लिए निपुण भारत मिशन के तहत योजनाबद्ध तरीके से गतिविधि


आधारित शिक्षण दी जाएगी। नगर क्षेत्र के स्कूलों को पीडब्ल्यूडी विभाग ने संवारने का जिम्मा लिया है। इनमें बालक और बालिकाओं के लिए शौचालय, पानी की व्यवस्था, शौचालय का टायलीकरण, दिव्यांग सुलभ शौचालय, मल्टिपल हैंडवाश,कक्ष का टायलीकरण, श्यामपट, रसोई, स्कूल भवन की रंगाई पोताई, रैंप व रेलिंग, फर्नीचर व डेस्क बेंच, सबमर्सिबल, चहारदीवारी के साथ आवश्यकता के अनुसार पुराने भवन को ढहाकर नए भवन का निर्माण कराया गया है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक स्कूल में बच्चों के लिए पुस्तकालय, संस्कृत कोना का निर्माण कराया जाएगा।

लकदक दिखने वाले स्कूल उच्च प्राथमिक विद्यालय नया कटरा, उच्च प्राथमिक विद्यालय नीवां, प्राथमिक विद्यालय नींवा, प्राथमिक विद्यालय पीएससी धूमनगंज, उच्च प्राथमिक विद्यालय पुराना कटरा प्रथम, प्राथमिक विद्यालय मधवापुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय हरवारा द्वितीय, प्राथमिक विद्यालय सदियाबाद, प्राथमिक विद्यालय बेनीगंज, प्राथमिक विद्यालय तेलियरगंज, प्राथमिक विद्यालय पुरा फतेहमोहम्मद, प्रथमिक विद्यालय आदर्श शिवकुटी, प्राथमिक विद्यालय महेवा द्वितीय, प्राथमिक

विद्यालय पुलिस लाइंस, उप्रवि क्रमोत्तर मीरापुर, उप्रवि शाहगंज, प्रावि नीवां द्वितीय, प्रावि चकनिरातुल द्वितीय, उप्रावि क्रमोत्तर बम्हरौली, उप्रावि पुराना कटरा द्वितीय, उप्रावि फाफामऊ बाजार, प्रावि रसूलाबाद, प्रावि आंबेडकर नगर खरकौनी, उप्रावि क्रमोत्तर राजापुर, प्रावि पुराफतेह मोहम्मद, उप्रावि क्रमोत्तर बम्हरौली, प्रावि नीवा द्वितीय, प्रावि रसूलाबाद, उप्रावि फाफामऊ बाजार प्रथम, उप्रावि पुराना कटरा प्रथम, प्रावि चकनिरातुल द्वितीय, प्रावि बेनीगंज, उप्रावि क्रमोत्तर राजापुर, उप्रावि पुराना कटरा द्वितीय, प्रावि आदर्श शिवकुटी, प्रावि महेवा, प्रावि सदियाबाद, उप्रावि क्रमोत्तर मीरापुर, प्रावि मधवापुर, प्रावि नीवां प्रथम, उप्रावि नींवा प्रथम, प्रावि अम्बेडकर नगर खरकौनी, उप्रावि शाहगंज, प्रावि पुलिस लाइंस, प्रावि तेलियरगंज, प्रावि पीएसी धूमनगंज, उप्रावि हरवारा द्वितीय, उप्रावि नया कटरा प्रथम।


1856.08 लाख रुपये से संवारे गए स्कूल

बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि स्कूलों को संवारने में कुल 1856.08 लाख रुपये खर्च हुए हैं। नए भवन बनने के साथ कुछ का मरम्मतीकरण कराया गया। विद्यालय खुलने पर बच्चों को अच्छा वातावरण मिले, शिक्षक अध्यापन में रुचि लेंइसके लिए कदम उठाए जा रहे हैं।