कसया : चुनाव प्रक्रिया के दौरान बिना ठोस कारण बताए अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों पर कार्रवाई होने लगी है। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने कसया में चुनाव ड्यूटी के प्रति लापरवाह दो प्रधानाध्यापकों को निलंबित करते हुए बीईओ को इनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया है।
प्राथमिक विद्यालय निगापट्टी की प्रधानाध्यापिका निधि सिंह एवं प्राथमिक विद्यालय बिंदवलिया के प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार यादव चुनाव प्रक्रिया के दौरान अनुपस्थित रहे। उन्होंने प्रशासन को अनुपस्थित होने का कोई ठोस कारण भी नहीं बताया है। न तो इन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त किया और न ही मतदान के दिन उपस्थित हुए। बीएसए डा. रामजियावन मौर्य ने इन दोनों शिक्षकों को निलंबित करके मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया है। बीईओ रीता गुप्ता ने बताया कि बेसिक शिक्षाधिकारी का आदेश प्राप्त हुआ है, संबंधित अध्यापकों के स्थान पर दूसरे शिक्षकों को संबद्ध कर दिया गया है। इनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई भी की जा रही है।