शिक्षकों ने अपनी आईडी से सिम खरीदने से किया इन्कार, शोपीस बने टैबलेट


शोपीस बने शिक्षकों को दिए गए टैबलेट, कहा- विभाग खरीदकर दे सिम



बहराइच। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को दिए गए टैबलेट शोपीस बने हुए हैं। छह महीने से अधिक हो गए हैं किसी भी शिक्षक ने उसका प्रयोग नहीं किया है। शिक्षकों का कहना है कि विभाग जब तक अपनी आईडी से सिम नहीं खरीद कर देगा, तब तक टैबलेट का प्रयोग नहीं किया जाएगा।

बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जिले में 1815 प्राथमिक विद्यालय, 369 उच्च प्राथमिक विद्यालय तथा 619 संविलियन विद्यालय सहित कुल 2803 विद्यालय हैं। बच्चों को हाजिरी लगाने सहित विभिन्न ऑनलाइन कार्यों को संपादित करने के



लिए जिले के 4000 से अधिक शिक्षकों को टैबलेट प्रदान किए गए थे। ये टैबलेट अलमारी की शोभा बढ़ा रहे हैं। शासन की ओर से निर्देश जारी किया गया है कि सिम के लिए शिक्षकों को पैसे दे दिए जाएं जिससे वे सिम खरीद लें। इसका शिक्षकों ने कड़ा विरोध करते हुए अपनी आईडी से सिम खरीदने से इन्कार कर दिया है। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष विद्या विलास पाठक ने कहा कि कोई भी शिक्षक अपनी आईडी से सिम नहीं खरीदेगा। विभाग स्वयं खरीद कर दे, तभी टैबलेट का प्रयोग किया जाएगा।