प्रधानाध्यापिका का शिक्षिका से बना जोड़ा, तबादला फंसा



प्रयागराज। अंतर जनपदीय पारस्परिक तबादले में शंकरगढ़ ब्लॉक के कम्पोजिट स्कूल भेलांवा की प्रधानाध्यापिका ज्योत्सना सिंह का जोड़ा मूरतगंज कौशाम्बी के उच्च प्राथमिक विद्यालय असावां की सहायक अध्यापिका शालिनी सिंह से बन गया। नियमानुसार समान पद के शिक्षकों का ही तबादला होना है इसलिए इनका स्थानान्तरण फंस गया है। 




इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय भगतपुर कोरांव के सहायक अध्यापक व्योमकेश द्विवेदी का निधन हो चुका है। उनका स्थानांतरण सोनभद्र जिले में आलोक कुमार सिंह से परस्पर होना था। इन दो प्रकरणों को छोड़कर 118 शिक्षकों में से 116 को कार्यमुक्त किया जा रहा है। शनिवार तक इक्का-दुक्का शिक्षकों को छोड़कर सभी को कार्यमुक्त कर दिया गया था। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी के अनुसार दूसरे जिले के 85 शिक्षक अब तक प्रयागराज में कार्यभार ग्रहण कर चुके हैं।