पानी टंकी की सफाई कर रहे परिषदीय शिक्षक की छत से गिरकर मौत

 चित्रकूट, मुख्यालय के जगदीश गंज मुहल्ले में पानी की टंकी की सफाई करते समय से छत की चहार दीवारी टूटने पर शिक्षक छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन आनन-फानन में उसे एक प्राइवेट अस्पताल ले गए। जहां से डाक्टर ने जिला अस्पताल भेजा। जिला अस्पताल पहुंचते ही शिक्षक ने दम तोड दिया। इससे परिजनों में हाहाकार मच गया।



जिला मुख्यालय के जगदीशगंज मुहल्ले में मंगलवार की सुबह शिक्षक 47 वर्षीय जयेन्द्र कुमार अपने घर की छत की चहार दीवारी पर चढकर रखी पानी की टंकी की सफाई कर रहे थे। इसी बीच चहार दीवारी टूटने पर वह छत से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल गए। इस पर परिजन आनन-फानन में उन्हे एक प्राइवेट अस्पताल लेकर गए। जहां से डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचते ही शिक्षक ने दम तोड दिया। जांच करने के बाद डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इससे परिवार में हाहाकार मच गया। बताया गया कि मृतक शिक्षक का गांव पहाडी थाना क्षेत्र में पथरामानी है। वह प्राथमिक विद्यालय पिपरोदर में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात रहे है। उनके एक बेटा व एक बेटी है। पत्नी गौरा देवी का रो-रोकर हाल बेहाल है।