काउंसलिंग की मांग को लेकर टीजीटी व पीजीटी अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन



लखनऊ। टीजीटी-पीजीटी भर्ती 2016-2021 के अभ्यर्थियों ने सोमवार को पार्क रोड स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पर धरना दिया। अभ्यर्थियों ने उनकी लंबित काउंसलिंग कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की लापरवाही से काउंसलिंग न होने के चलते उन्हें नौकरी नहीं मिल पा रही है। चयनित होने के बावजूद उन्हें बेरोजगारी के दंश से जूझना पड़ रहा है।

अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि वह पिछले एक साल से निदेशालय और अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं लेकिन उन्हें




न्याय नहीं मिल पा रहा है। अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्होंने मुख्यमंत्री के जनता दरबार और प्रमुख सचिव के सामने भी मांगें रखी हैं, इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई है। अभ्यर्थियों ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश एवं प्रतीक्षा सूची में 350 पद खाली होने के बाद भी सरकार उन्हें नियुक्ति नहीं देना चाह रही है। उन्होंने निदेशक डॉ. महेंद्र देव पर गलत व्यवहार का आरोप भी लगाया। विरोध दर्ज कराने वाले विद्यार्थियों में विजय मिश्रा, कृष्णा त्रिपाठी, सुनील सिंह, मणिकांत, संजय पांडेय आदि शामिल रहे।